collection of Punjabi songs lyrics.
Baithe Baithe Song Lyrics Description From Album- Meet Bros
Lyrics Title: Baithe Baithe
Singers: Meet Bros, Stebin Ben, Danish Sabri, Aishwarya Pandit
Lyrics: Danish Sabri
Music: Meet Bros
Music Company: Zee.
बैठे बैठे Baithe Baithe Song Lyrics In Hindi:
मैं तन्हाई में बातें करती हूँ
तुझे केहने से फिर मैं क्यूँ डरती हूँ
तेरा प्यार बना है अब मेरी इबादत
तुझे सामने रख के साजती धजति हूँ
आइना आईने पे फ़िदा हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
मेरे सीने से दिल लापता हो गया
मेरे सीने से दिल लापता हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
जिस्म की ये नहीं रूह की बात है
कितना पाकीज़ा तेरा मेरा साथ है
पल दो पल तो नहीं एक दूजे के हम
सात जन्मों का तेरा मेरा साथ है
एक दूजे के बिन ना हम जी पायेंगे
अगर बिछड़ जायेंगे हम तो मर जायेगे
दो दिलो में यहीं फैसला हो गया
दो दिलो में यहीं फैसला हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
आफ़रीन आफ़रीन तेरी आँखे लगे
मरहबा मरहबा तेरी बातें लगे
तुम नहीं हो तो बेरंग है ज़िन्दगी
पास तू हो तो चांदनी रातें लगे
हम है एक दुसरे की मोहब्बत में गुम
हम है एक दुसरे की मोहब्बत में गुम
तू मेरी हो गयी मैं तेरा हो गया
तू मेरी हो गयी मैं तेरा हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
मेरे सीने से दिल लापता हो गया
मेरे सीने से दिल लापता हो गया
बैठे बैठे अचानक ये क्या हो गया
Other Song Lyrics
Official Music Video of Baithe Baithe:
Pingback: चोरी चोरी Chori Chori Lyrics In Hindi- Sunanda Sharma - Fb-site.com
Pingback: देश मेरे Desh Mere Lyrics In Hindi- Bhuj: The Pride Of India - Fb-site.com