दुर्गा माँ भजन बिल्कुल बगल में मकान मैया जी मेरे घर आना लिरिक्स
गायक – मनीष अनेजा जी।
बिल्कुल बगल में मकान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।
मैया तेरे पैर मेरे घर पड़ जाएं,
तेरा मेरा मेरा तेरा प्रेम बढ़ जाये,
एक बारी बनके मेहमान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।
आज सारी रात मैया भजन सुनाएंगे,
नाचेंगे झूम झूम सबको नचाएंगे,
रखलो हमारा थोड़ा ध्यान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।
आज सारी रात मैया बजेगी शहनाई,
ज्योत जागेगी ओर बंटेगी मिठाई,
अब तो होके मेहरबान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।
बिल्कुल बगल में मकान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।
- तेरे दरबार को नही छोड़ना माता भजन लिरिक्स
- सुन्दर कहलाते जो इस जग के नज़ारे है भजन लिरिक्स
- अम्बे रानी मात भवानी सिहंवाहिनी जगकल्याणी
- मैया जी मेरे हाथ को अब थाम लीजिये भजन लिरिक्स