हनुमान भजन बाला जी के दर्शन करने गई इक बाला जी भजन लिरिक्स
गायक – शंकर अलबेला।
बाला जी के दर्शन करने,
गई इक बाला जी,
खो गया कान का बाला जी,
ढूंढ के ला दो बाला जी।।
तुम हो महान जग में,
केसरी नन्दन,
हृदय में बसाए तुमने,
सिया रघुनंदन,
बालापन में सूर्य निगल गए,
अंजनी लाला जी,
खो गया कान का बाला जी,
ढूंढ के ला दो बाला जी।।
लक्ष्मण मूर्छित बैठे,
राम अकुलाए,
द्रोणागिरी पर्वत पहुंचे,
संजीवनी लाए,
बूटी लाकर प्राण बचाए,
बजरंग बालाजी,
खो गया कान का बाला जी,
ढूंढ के ला दो बाला जी।।
राम लखन चोरी से,
पाताल पहुंचे,
उनको बचाने बाबा,
तुम वहां पहुंचे,
अहिरावण की भुजा उखाड़ी,
संकट टाला जी,
खो गया कान का बाला जी,
ढूंढ के ला दो बाला जी।।
बाला जी के दर्शन करने,
गई इक बाला जी,
खो गया कान का बाला जी,
ढूंढ के ला दो बाला जी।।
- बड़े बलशाली है बाबा बजरंग बली भजन लिरिक्स
- प्रभु राम का बनके दीवाना छमाछम नाचे वीर हनुमाना लिरिक्स
- वीर हनुमाना राम का दीवाना हनुमान जी भजन लिरिक्स
- राम का हर पल ध्यान लगाए राम नाम मतवाला भजन लिरिक्स
- बालाजी तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ लिरिक्स
- बड़ी दूर से है आये कुछ गम तुझे सुनाने साईं भजन लिरिक्स