हनुमान भजन बालाजी बालाजी मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी भजन लिरिक्स
Singer – Yogender / Kamal
तर्ज – श्री राम जानकी।
बालाजी बालाजी,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं,
तेरे चरणों में आया दीवाना जी,
बालाजीं बालाजीं,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी।।
माता अंजनी के प्यारे दुलारे हो तुम,
भोले बाबा के रूद्र अवतारी हो तुम,
जग में बाजे तुम्हारा ही डंका जी,
बालाजीं बालाजीं,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी।।
राम संकट में तुम सहारा बने,
सीताराम जी का आँखों का तारा बने,
तुमसा कोई नहीं जग में दूजा जी,
बालाजीं बालाजीं,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी।।
दास ‘योगेंद्र’ दरबार आया प्रभु,
चरण ‘कमल’ भी अरदास लाया प्रभु,
पाएं जन्म जन्म वर चाहूँ जी,
बालाजीं बालाजीं,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी।।
बालाजीं बालाजीं,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं,
तेरे चरणों में आया दीवाना जी,
बालाजीं बालाजीं,
मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी।।
- साईं आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन लिरिक्स
- ना मैं फूल लाया हूँ ना प्रसाद लाया हूँ भजन लिरिक्स
- साईं इतना रहम कीजिये लाज दुखिया की रख लीजिये लिरिक्स
- साईं साईं की जपले तू माला भव तारे मेरा शिरडी वाला
- साईं तेरी याद महा सुखदाई भजन लिरिक्स