हनुमान भजन बालाजी बालाजी तेरे पास आया हूँ भजन लिरिक्स
बालाजी बालाजी तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।
सच्चा है दरबार तुम्हारा,
संकट काटो बाबा हमारा,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
बाबा नंगे पाँव पधारा,
दुःख हरना मेरे दुःख हरना,
यही आस लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
बालाजी बोलो बालाजी,
तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।
दीन दयाल दया के सागर,
फिर क्यों खाली मेरी गागर,
झोली मेरी तुम भर देना,
मुगदर धारी बजरंग बाबा,
भर देना झोली भर देना,
ये विश्वास लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
बालाजी बोलो बालाजी,
तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।
जब फागुन का मेला आवे,
मुझको पास बुलाना होगा,
मैं मारूँगा भर पिचकारी,
तुमको रंग लगाना होगा,
खेलूंगा होली खेलूंगा,
मैं गुलाल लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
बालाजी बोलो बालाजी,
तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।
जब जब तेरी याद सताए,
बालाजी नयनों में पाए,
सेवक की तो यही कामना,
सारा जग सुखी हो जाए,
कर देना सुखी कर देना,
ये आस लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
बालाजी बोलो बालाजी,
तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।
बालाजी बालाजी तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।
- सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला भजन लिरिक्स
- मेरे लक्ष्मण के तू प्राणो को बचाने आजा भजन लिरिक्स
- चीर दिया सीना सियाराम नजर आए भजन लिरिक्स
- हनुमत के गुण गाते चलो भजन लिरिक्स
- अंजनी के लाल तुमको मेरा प्रणाम हो भजन लिरिक्स