गुरुदेव भजन बार बार आए जाए दुनिया मे प्राणी भजन लिरिक्स
तर्ज – परदेशियो से ना अँखिया।
बार बार आए जाए,
दुनिया मे प्राणी,
हरि के भजन बिन,
क्या है जिन्दगानी।।
कितनी सज़ाऐ तूने,
नर्क मे पाई,
फिर भी गुरु की तुझे,
याद न आई,
फिर भी गुरू की तुझे,
याद न आई,
याद न आई काहे,
सुध बिसरानी।
बार बार आए जाये,
दुनिया मे प्राणी,
हरि के भजन बिन,
क्या है जिन्दगानी।।
जप तप ना कभी,
दान किया है,
झूठा बस अभि,
मान किया है,
झूठा बस अभि,
मान किया है,
की है मनमानी पर,
गुरू की न मानी।
बार बार आए जाये,
दुनिया मे प्राणी,
हरि के भजन बिन,
क्या है जिन्दगानी।।
दुनिया आया है तो,
जाएगा इक दिन,
समय न गँवाना जग मे,
प्राणी भजन बिन,
समय न गँवाना जग मे,
प्राणी भजन बिन,
फिर पछिताएगा जो,
कदर न जानी।
बार बार आए जाये,
दुनिया मे प्राणी,
हरि के भजन बिन,
क्या है जिन्दगानी।।
बार बार आए जाए,
दुनिया मे प्राणी,
हरि के भजन बिन,
क्या है जिन्दगानी।।
- छोटा सा घर है गुरुवर मेरा भजन लिरिक्स
- बेड़ा तर जाए ये भव से यही अरदास करता हूँ
- मै बालक तू सतगुरू मेरा मुझपे दया कर देना
- रिमझिम फुहारो सा आनँद होगा गुरुदेव भजन लिरिक्स
- हरि नाम ध्यालो नाम धन कमालो भजन लिरिक्स
- सतगुरू प्यारे विनती सुनलो आनन्दकँद भजन लिरिक्स