collection of Punjabi songs lyrics.
Baarish Song Lyrics Description From Album- Payal Dev
Lyrics Title: Baarish
Singers: Payal Dev, Stebin Ben
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Payal Dev
Music Company: VYRLOrignals.
बारिश Baarish Song Lyrics In Hindi:
याद आ जाती है मुझे वो तेरी हँसी
मुस्कुरा जाती है खुद ये पलकें मेरी
याद आ जाती है मुझे वो तेरी हँसी
मुस्कुरा जाती है खुद ये पलकें मेरी
कभी ऐसा भी होता है
भुला देती मैं तुझको
मगर बूँदें मेरी हर
कोशिश बर्बाद करती है..
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
वो पहली नज़र वो चेहरा तुम्हारा
जब आँखों से तुमको था दिल में उतरा
वो पहली नज़र वो चेहरा तुम्हारा
जब आँखों से तुमको था दिल में उतरा
मैं भूला नहीं हूँ पनाहों को तेरी
वो जिस्मे था मैंने ज़माना गुज़रा
बिछड़ने से पहले तेरा
वो मुझसे लिपट जाना
वो बेबस निगाहें मेरी
अब तक फ़रियाद करती है
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
Other Song Lyrics
Official Music Video of Baarish: