बाबा श्याम दूजो काम
मैं तो कोन्या जाणु जी
थाने ही मैं जाणु बाबा
थाने ही पहचानू जी
बाबा श्याम दूजो काम।।
फिल्मी तर्ज भजन : दीनानाथ मेरी बात।
भजन मैं गाउँ थारा
दुनिया में डोलू हूँ
मेरा तो रुखाला थे हो
चौड़े धाड़े बोलू हूँ
गाड़ली थे हाँको म्हारी
मैं तो या ही मानु जी
थाने ही मैं जाणु बाबा
थाने ही पहचानू जी
बाबा श्याम दूजो काम।।
काम धंधो ना ही कोई
ना ही कारोबार है
थारी ही दया सू चाले
मेरो परिवार है
थारो दर छोड़ बाबा
खाक कोन्या छानु जी
थाने ही मैं जाणु बाबा
थाने ही पहचानू जी
बाबा श्याम दूजो काम।।
खर्चो थे भेज देवो
भूखो ना कदे रहूं
थारे से छिपाऊँ कोन्या
दुनिया सू ना कहूँ
थारे होता चिंता क्या की
हर्ष मैं जाणु जी
थाने ही मैं जाणु बाबा
थाने ही पहचानू जी
बाबा श्याम दूजो काम।।
बाबा श्याम दूजो काम
मैं तो कोन्या जाणु जी
थाने ही मैं जाणु बाबा
थाने ही पहचानू जी
बाबा श्याम दूजो काम।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
कृष्ण भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics
- ले लो शरण सांवरे गुणगान तेरा करते है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- साथी हारे का तू सांवरे साथ हर दम निभाना कन्हैया श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- हरदम बनाए रखना अपनी कृपा का साया भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- और कुछ ना तमन्ना मेरी मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाए भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरे ही भरोसे मेरा चलता गुजारा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- कभी वो हार ना सकता जिसे तेरा सहारा है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- ओ माई दही सब छीना तेरे ललन ने दही सब छीना
- shayam bhajan Lyrics latest
- मैं तेरी हो गई रे मेरे सांवरिया सरकार भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स