बाबा कर दो कृपा
अपने इस दास पे
श्यामा कर दो कृपा
अपने इस दास पे
एक तुम ही तो हो
बस मेरे ख़ास रे तेरी आस रे
बाबा कर दों कृपा
अपने इस दास पे।।
फिल्मी तर्ज भजन : चलो भोले बाबा के द्वारे।
सूने मन में मेरे
कोई आहट नहीं
तेरे दर्श बिना
कोई चाहत नहीं
बाबा तुमसे छुपे है
क्या हालात रे हालात रे
बाबा कर दों कृपा
अपने इस दास पे
श्यामा कर दो कृपा
अपने इस दास पे।।
मेरे मोती से आंसू
की लाज रखो
दास के सर पे
प्यार से हाथ रखो
दिल ये मेरा पुकारे
तू आ सांवरे तू आ सांवरे
बाबा कर दों कृपा
अपने इस दास पे
श्यामा कर दो कृपा
अपने इस दास पे।।
तेरी चौखट से बढ़कर
ना कुछ चाहिए
चंदा श्याम चरण की
हाँ रज चाहिए
आमिर गाके बताये
ये बात रे ये बात रे
बाबा कर दों कृपा
अपने इस दास पे
श्यामा कर दो कृपा
अपने इस दास पे।।
बाबा कर दो कृपा
अपने इस दास पे
श्यामा कर दो कृपा
अपने इस दास पे
एक तुम ही तो हो
बस मेरे ख़ास रे तेरी आस रे
बाबा कर दों कृपा
अपने इस दास पे।।
- श्याम तेरे द्वार आये है जाने कितने दिनों के बाद श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्याम चरणों में तेरे बंदगी मैं करूँ भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- एक भरोसा तेरा एक सहारा तेरा जाऊं अब मैं कहाँ भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- यहाँ प्यार की बाते होती है नफरत को मिटाया जाता है श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- रह ना पाऊंगा श्याम मैं रह ना पाऊंगा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- Krishna Bhajan Lyrics in Hindi
- ऐसो रास रच्यो वृन्दावन है रही पायल की झंकार श्याम बाबा भजन लिरिक्स