collection of Punjabi songs lyrics.
Baadlon Se Aage Song Lyrics Description From Album- Palaash Muchhal
Lyrics Title: Baadlon Se Aage
Singers: Palaash Muchhal, Palak Muchhal
Lyrics: Palak Muchhal
Music: Palaash Muchhal
Music Company: Pal Music.
बादलों से आगे Baadlon Se Aage Song Lyrics In Hindi:
हम्म… हम्म…
बादलों से आगे पलकों पे बिठा के
आजा ले चलूँ मैं तुझे
ख़्वाबों का जहाँ हो कोई ना वहां हो
रेहना बस तेरे संग मुझे
तेरी कसम, कोई भी ग़म
तुझ तक ना आने दूंगा मैं
बादलों से आगे, पलकों पे बिठा के
आजा ले चलूँ मैं तुझे
जैसे प्यासे मन पे
होती हैं बारिशें
बिन मांगे ही जैसे
पूरी हो ख़्वाहिशें
तू जो रहे, साथ मेरे
चलता जहां ले जाए मुझे
बादलों से आगे पलकों पे बिठा के
आजा ले चलूँ मैं तुझे
ख़्वाबों का जहाँ हो कोई ना वहां हो
रेहना बस तेरे संग मुझे
हम्म… हम्म…
Other Song Lyrics
Official Music Video of Baadlon Se Aage: