अब तो लागे सब कुछ,
नया नया रे,
बांके बिहारी मेरे,
मन में बस गया रे,
कुञ्ज बिहारी मेरे,
मन में बस गया रे।।
पहले कहाँ थी,
दिल में उलझन सी,
किसने बजाई,
प्यार की यह बंशी,
क्या यह हुआ ओ,
क्या यह हुआ,
जादू सा कर गया रे,
बाँके बिहारी मेरे,
मन में बस गया रे।।
रात को जागू,
नीद मे सोई रहू,
किन सपनो में,
खोई खोई रहू,
फुलों का गजरा,
केसे बिखर गया रे,
बाँके बिहारी मेरे,
मन में बस गया रे।।
गाँव के सारे,
जाने प्यार की बात,
मुझसे पुछे,
बेदर्दी तेरी बात,
क्या यह हुआ,
होश मेरा किधर गया रे,
बाँके बिहारी मेरे,
मन में बस गया रे।।
अब तो लागे सब कुछ,
नया नया रे,
बांके बिहारी मेरे,
मन में बस गया रे,
कुञ्ज बिहारी मेरे,
मन में बस गया रे।।
- बता मेरे यार सुदामा रे भाई घणे दीना में आया हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- थाली भरकर लायी रे खीचड़ो उपर घी की बाटकी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे साहेबा मेरे मोहना मैं तेरी हो चुकियां भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- नटखट नटखट नंदकिशोर माखन खा गयो माखनचोर भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- अब किसी महफ़िल में जाने की हमें फुर्सत नहीं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे बगैर साँवरिया जीया नहीं जाये भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- परदे में बैठे बैठे यूँ ना मुस्कुराइये भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- उड़ उड़ जा रे पंछी मैया से कहियो रे भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- Filmi Tarj Bhajan hindi me Lyrics
- जिन भवानी माँ थारी महिमा न्यारी है भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स