बांके बिहारी के,
सपनों में मैं खो गया,
मेरे ख्यालों में ही,
तेरा दीदार हो गया,
बाँके बिहारी के,
सपनों में मै खो गया,
किशन मुरारी के,
सपनों में में खो गया।।
राधा जी के श्याम हो तुम,
मीरा के घनश्याम हो तुम,
इस जग का पालनहारा,
यशोदा का है प्यारा,
तेरी ही बंसी की धुन ने,
सब को बेचैन किया,
बाँके बिहारी के,
सपनों में मै खो गया,
किशन मुरारी के,
सपनों में में खो गया।।
ऐसी लगी है तुमसे लगन,
मैं तो सुनाऊं तेरे भजन,
तू ही मेरा सहारा है,
भवसागर का किनारा है,
सब भार मेरे इस जीवन का,
अब तुम पर सौंप दिया,
बाँके बिहारी के,
सपनों में मै खो गया,
किशन मुरारी के,
सपनों में में खो गया।।
बांके बिहारी के,
सपनों में मैं खो गया,
मेरे ख्यालों में ही,
तेरा दीदार हो गया,
बाँके बिहारी के,
सपनों में मै खो गया,
किशन मुरारी के,
सपनों में में खो गया।।
- रखलो रखलो श्याम सलोने हमको सेवादार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- चाहे लाख मुसीबत आए पर मुझको विश्वास है कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे श्याम जैसा नहीं कोई दूजा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आजा ओ श्याम सांवरा मुझको तेरा ही है आसरा कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम नाम की महीमा हम तो गाते जाएंगे कृष्ण भजन लिरिक्स
- कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरा दिल तुझपे कुर्बान है मेरे श्याम सांवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम सुधा रस जिसको पीना आ जाता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती अगर तुम ना होते
- कान्हा मुरली की तान सुना दे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स