गुरुदेव भजन बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये है भजन लिरिक्स
तर्ज – बहारो फूल बरसाओ।
बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये है,
मेरे गुरुदेव आये है,
भक्ति के फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये है,
मेरे गुरुदेव आये है।।
जिधर को नजर जाती है,
नज़ारे है नज़ारे है,
श्री गुरुदेव के चरणों में,
सहारे है सहारे है,
गुनाहों तुम ना शर्माओ,
ये बक्षन हारे आए है,
ये बक्षन हारे आए है,
बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये हैं,
मेरे गुरुदेव आये है।।
गुरु ब्रम्हा गुरु विष्णु,
गुरु ही महेश है मेरे,
गुरु स्वामी गुरु मालिक,
गुरु देवता है बस मेरे,
चरण रज शीश पे लगाओ,
मेरे गुरुदेव आये है,
मेरे गुरुदेव आये है,
बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये हैं,
मेरे गुरुदेव आये है।।
मुकद्दर आजमाना है,
यहाँ पर आजमा देखो,
ये किस्मत को बदल देंगे,
इन्हे अपना करके देखो,
ये झोलियाँ पल में भर देंगे,
ये दया भंडार आए है,
दया भंडार आए है,
बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये हैं,
मेरे गुरुदेव आये है।।
बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये है,
मेरे गुरुदेव आये है,
भक्ति के फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये है,
मेरे गुरुदेव आये है।।
- उद्धार करो गुरु मेरा गुरुदेव भजन लिरिक्स
- मेरे बाबा जी हूण ता करो तुसी भलिया भजन लिरिक्स
- मैं मछली तुम नीर चित्र विचित्र गुरुदेव भजन लिरिक्स
- गुरु बिन कौन करे भव पारा भजन लिरिक्स
- गुरूजी तेरे भरोसे मेरा परिवार है भजन लिरिक्स