collection of Bollywood songs lyrics.
Baharon Ki Baraat Aa Gayi Song Lyrics Description From Movie- Yakeen
Lyrics Title: Baharon Ki Baraat Aa Gayi
Movie: Yakeen
Singers: Mohammed Rafi
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Music: Shankar Jaikishan
Music Company: Saregama.
बहारों की बरात आ गयी Baharon Ki Baraat Aa Gayi Song Lyrics In Hindi:
बहारों की बरात आ गयी
ख़ुशी को ले कर साथ आ गयी
सुनो तो मेरे दिल सुनो तो मेरी जान
होठों पे दिल की बात आ गयी
बहारों की बरात आ गयी
ख़ुशी को ले कर साथ आ गयी
सुनो तो मेरे दिल सुनो तो मेरी जान
होठों पे दिल की बात आ गयी
बहारों की बरात
मुझसे देखो ना शर्मना तुम
मेरी बाँहों में खो जाना तुम
मुझसे देखो ना शर्मना तुम
मेरी बाँहों में खो जाना तुम
इंतजार की हद हो चुकी
और ज्यादा ना तरसाना तुम
और ज्यादा ना तरसाना तुम तुम तुम
बहारों की बरात आ गयी
ख़ुशी को ले कर साथ आ गयी
सुनो तो मेरे दिल सुनो तो मेरी जान
होठों पे दिल की बात आ गयी
बहारों की बरात
आज छेड़ी हवाओ ने भी
प्यार की मस्त शेहनायिया
आज छेड़ी हवाओ ने भी
प्यार की मस्त शेहनायिया
वादिया बन गयी है दुल्हन
जैसे उनकी हो परछाईया
जैसे उनकी हो परछाईया या या
बहारों की बरात आ गयी
ख़ुशी को ले कर साथ आ गयी
सुनो तो मेरे दिल सुनो तो मेरी जान
होठों पे दिल की बात आ गयी
बहारों की बरात
Yakeen Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Baharon Ki Baraat Aa Gayi: