बसो हमारे मन मंदिर में
सांवरिया सरकार
प्रभु मुझे ऐसा वर दो
प्रभु मुझे ऐसा वर दो
थाम लो मेरी बाह मुरारी
आन खड़ी तेरे द्वार
प्रभु मुझे ऐसा वर दो
प्रभु मुझे ऐसा वर दो।।
फिल्मी तर्ज भजन: मिलों ना तुम तो हम घबराए।
आप संभालो चाबी
अब तो हमारे घर द्वार की
हमको बनालो दासी
खाटू के दरबार की
हर पल हो तेरा ही सुमिरन
सुबह ना देखूं शाम
प्रभु मुझे ऐसा वर दो
प्रभु मुझे ऐसा वर दो।।
फंद छुड़ा दो मेरा
लोभ मोह अभिमान से
धैर्य हमें दो इतना
भटकु कभी ना श्याम नाम से
सहन करूं मैं जब तक तन में
रहे हमारी जान
प्रभु मुझे ऐसा वर दो
प्रभु मुझे ऐसा वर दो।।
याद रहे ना हमको
कोई सिवाय खाटू धाम के
आज यहीं से मांगू
मोरबी मैया तेरे लाल से
रोम रोम से निकले मेरे
सांवरिया का नाम
प्रभु मुझे ऐसा वर दो
प्रभु मुझे ऐसा वर दो।।
बसो हमारे मन मंदिर में
सांवरिया सरकार
प्रभु मुझे ऐसा वर दो
प्रभु मुझे ऐसा वर दो
थाम लो मेरी बाह मुरारी
आन खड़ी तेरे द्वार
प्रभु मुझे ऐसा वर दो
प्रभु मुझे ऐसा वर दो।।
Singer : Sadhvi Bharti Chauhan
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
कृष्ण भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics
- श्याम मुरली तो बजाने आओ भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- गोकुल गाँव में बजत बधाई चलो री सखी देखन चले घनश्याम भजन लिरिक्स
- जो आया तेरे द्वार मेरे सांवरिया सरकार भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- सांवरे की महफिल लगे खाटू में भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- आया नहीं भिजवाया गया हूँ कृष्ण सुदामा भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- तारो या ना तारो कन्हैया भजन घनश्याम भजन लिरिक्स