Bollywood songs lyrics.
Woh Ho Tum Sad Version Song Lyrics Description From Movie- Muskaan
Lyrics Title: Woh Ho Tum Sad Version
Movie: Muskaan
Singers: Sonu Nigam
Lyrics: Sameer
Music: Nikhil-Vinay
Music Company: T-Series.
बर्बादी की तरफ मोड़ा है Woh Ho Tum Sad Version Song Lyrics In Hindi:
बर्बादी की तरफ मोड़ा है
क्यूँ मोड़ा है
जिसने मेरा दिल तोड़ा है
दिल तोड़ा है
बर्बादी की तरफ मोड़ा है
जिसने मेरा दिल तोड़ा है
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
हो तेरे सुर्ख नाज़ुक लरज़ते लबों पे
किसी और दीवाने का यूँ नाम होगा
तेरे सुर्ख नाज़ुक लरज़ते लबों पे
किसी और दीवाने का यूँ नाम होगा
ना सोचा था मैंने कभी जाने जाना
मेरा प्यार भी ऐसे नाकाम होगा
थामके ये दामन छोड़ा है
क्यूँ छोड़ा है
बर्बादी की तरफ मोड़ा है
जिसने मेरा दिल तोड़ा है
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
मोहब्बत में तुमने किसी रोज़ दिलबर
मुझे अपनी बाहों का सहारा दिया था
हो मोहब्बत में तुमने किसी रोज़ दिलबर
मुझे अपनी बाहों का सहारा दिया था
मेरी चाहतों को खयालों को तुमने
बड़ा ख़ूबसूरत नज़ारा दिया था
अब ग़म से रिश्ता जोड़ा है
क्यूँ जोड़ा है
बर्बादी की तरफ मोड़ा है
जिसने मेरा दिल तोड़ा है
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
वो हो तुम वो हो तुम
Muskaan Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Woh Ho Tum Sad Version: