Barson Ke Baad Song Lyrics Description From Movies- Anjaam
Lyrics Title: Barson Ke Baad
Movies: Anjaam
Singers: Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Anand Milind
Music Company: Gaane Sune Ansune.
बरसों के बाद आयी मुझको Barson Ke Baad Song Lyrics In Hindi:
बरसों के बाद आयी मुझको याद एक बात
बरसों के बाद आयी मुझको याद एक बात
तेरे बिन नहीं गुज़रे दिन, तेरे बिन नहीं गुज़री रात
बरसों के बाद आयी मुझको याद एक बात
बरसों के बाद आयी मुझको याद एक बात
तेरे बिन नहीं गुज़रे दिन, तेरे बिन नहीं गुज़री रात
तेरे बिन नहीं गुज़रे दिन, तेरे बिन नहीं गुज़री रात
मेरे हुस्न की बेखुदी को हवा दी जल रहा बदन आग तूने लगा दी
मेरे हुस्न की बेखुदी को हवा दी जल रहा बदन आग तूने लगा दी
मेरा वादा है ये दिलबर तुझे मैं बेचैन कर दूंगी
बुझाऊँगी अगर सारी तुझे बाहों में भर लुंगी
बरसों के बाद आयी मुझको याद एक बात
बरसों के बाद आयी मुझको याद एक बात
तेरे बिन नहीं गुज़रे दिन, तेरे बिन नहीं गुज़री रात
तेरे बिन नहीं गुज़रे दिन, तेरे बिन नहीं गुज़री रात
आज तो सनम रुत बड़ी है सुहानी होश में अब कहाँ ये मेरी जवानी
आज तो सनम रुत बड़ी है सुहानी होश में अब कहाँ ये मेरी जवानी
घनी ज़ुल्फ़ों के साये में तुझे बिठाउंगी
ज़रा रुक जा है जल्दी क्या मैं तेरे पास आउंगी
बरसों के बाद आयी मुझको याद एक बात
बरसों के बाद आयी मुझको याद एक बात
तेरे बिन नहीं गुज़रे दिन, तेरे बिन नहीं गुज़री रात
तेरे बिन नहीं गुज़रे दिन, तेरे बिन नहीं गुज़री रात
Anjaam Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Barson Ke Baad: