collection of Bollywood songs lyrics.
Bum Bum Bole Song Lyrics Description From Movie- Taare Zameen Par
Lyrics Title: Bum Bum Bole
Movie: Taare Zameen Par
Singers: Aamir Khan, Shaan
Lyrics: Prasoon Joshi
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Music Company: T-Series.
बम बम बोले Bum Bum Bole Song Lyrics In Hindi:
देखो देखो क्या वह पेड़ है,
चादर ओढ़े या खड़ा कोई
देखो देखो क्या वह पेड़ है,
चादर ओढ़े या खड़ा कोई
बारिश है या आसमान ने
छोड़ दिए है नल खुले कहीं
हो हम देखे यह जहां
वैसे ही जैसे नज़र अपनी
खुलके सोचो आओ,
पंख जरा फैलाओ
रंग नए बिखराओ,
चलो चलो चलो चलो
नए खाब बुंले
सा प् ध रे ग रे ग म प् सा
बम बम बम बम बम बम बोले
हे बंचिक बोले, अरे मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में तू डोले रे
बम बम बोले, मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में तू डोले रे
भला मछलियां भी क्यूँ उड़ाती नहीं,
ऐसे भी सोचो ना
सोचो सूरज रोज नहाएं या,
बाल भिगोके यह बुध्धु बनाये हमें
सारे तारे टिम टीमाये,
या फिर गुस्से में कुछ बड़बड़ाते रहे
खुलके सोचो आओ, पंख जरा फैलाओ
रंग नए बिखराओ,
चलो चलो चलो चलो
नए खाब बुंले
ये ये ये ये ये…..
बम बम बोले,
मस्ती में डोले
बम बम बोले,
मस्ती में तू डोले रे
ओ रट रटके क्यूँ
टैंकर फुल टैंकर
फूल टैंकर फूल
आँखें बंद तो डब्बा गुल
डब्बा गुल डब्बा गुल
ओ बंद दरवाजे खोल रे,
खोल रे, खोल रे, खोल रे
हो जा बिंदास बोल रे,
बोल, बोल, बोल, बोल रे
मैं भी हूँ, तू भी है
मैं भी, तू भी, हम सब मिलके
बंचिक बम बंचिक बम
बंचिक बम बंचिक बम
बंचिक बम बंचिक बम
बंचिक बम बंचिक बम
बम बम बम बम….
बम बम बोले, मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में तू डोले रे
ऐसी रंगभरी अपनी दुनिया है
क्यूँ, सोचो तोह सोचो न
प्यार से चुनके इन रंगो को
किसने सजाया यह संसार है
जो इतनी सुन्दर है अपनी दुनिया,
ऊपरवाला क्या कोई कलाकार है
खुलके सोचो आओ, पंख जरा फैलाओ
रंग नए बिखराओ, चलो चलो चलो चलो नए खाब बुंले
बम बम बोले, मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में तू डोले रे
बम बम बोले, मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में तू डोले रे
बम बम बोले, मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में तू डोले रे
बम बम बोले, मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में तू डोले रे
ओ बम बम बोले
Taare Zameen Par Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Bum Bum Bole: