collection of Bollywood songs lyrics.
Bambai Ka Babu Title Track Song Lyrics Description From Movie- Bambai Ka Babu
Lyrics Title: Bambai Ka Babu Title Track
Movie: Bambai Ka Babu
Singers: Abhijeet Bhattacharya
Lyrics: Sameer
Music: Anand-Milind
Music Company: Saregama.
बम्बई का बाबू Bambai Ka Babu Title Track Song Lyrics In Hindi:
सारे जहाँ की मुझे है खबर
सबकी नज़र पे है मेरी नज़र
सारे जहाँ की मुझे है खबर
सबकी नज़र पे है मेरी नज़र
आशिक नहीं पागल नहीं
ना तो मैं दीवाना
बम्बई का बाबू
मैं बम्बई का बाबू
बम्बई का बाबू
मैं बम्बई का बाबू
सबसे जुदा मेरी अदा
एक राही मतवाला हूँ
एक राही मतवाला हूँ
देख मुझे जानेवफ़ा
मैं दुनिया से निराला हूँ
मैं दुनिया से निराला हूँ
जाऊ जहाँ करदु वहाँ
एक नया जलवा
मोम से नाजुक मेरा जिगर,
तोड़ दू लेकिन मैं पत्थर
मोम से नाजुक मेरा जिगर,
तोड़ दू लेकिन मैं पत्थर
आशिक नहीं पागल नहीं
ना तो मैं दीवाना
बम्बई का बाबू
मैं बम्बई का बाबू
बम्बई का बाबू
मैं बम्बई का बाबू
बचके जरा चलना यहाँ,
कितने गिरे इन राहों में
कितने गिरे इन राहों में
पढ़ना बड़ा मुश्किल है
राज़ छुपे है निगाहों में
राज़ छुपे है निगाहों में
किसको पता किसकी खता
किसको मिलेगी सजा
मुश्किल हो अगर कोई डगर मैं
करदु आसान सफर
मुश्किल हो अगर कोई डगर मैं
करदु आसान सफर
आशिक नहीं पागल नहीं
ना तो मैं दीवाना
बम्बई का बाबू
मैं बम्बई का बाबू
बम्बई का बाबू
मैं बम्बई का बाबू
सारे जहाँ की मुझे है खबर
सबकी नज़र पे है मेरी नज़र
सारे जहाँ की मुझे है खबर
सबकी नज़र पे है मेरी नज़र
आशिक नहीं पागल नहीं
ना तो मैं दीवाना
बम्बई का बाबू
मैं बम्बई का बाबू
बम्बई का बाबू
मैं बम्बई का बाबू
Bambai Ka Babu Movie Other Song Lyrics :