बनवारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे।।
झूठी दुनिया, झूठे बंधन,
झूठी है ये माया,
झूठा साँस का आना जाना,
झूठी है ये काया,
यहाँ साँचो तेरो नाम रे,
बनवारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे।।
रंग में तेरे, रंग गयी गिरधर,
छोड़ दिया जग सारा,
बन गयी तेरे प्रेम के जोगन,
ले के मन एकतारा,
मुझे प्यारा तेरा धाम रे,
बनवारि रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे।।
दर्शन तेरा, जिस दिन पाऊँ,
हर चिंता मिट जाये,
जीवन मेरा इन चरणों में,
आस की ज्योत जलाये,
मेरी बाँह पकड़ लो श्याम रे,
बनवारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- खुजनेर बैठा खाटू वाला मैं तो जाऊंगी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरी बंसी वे कान्हा कमाल कर गई भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरो कान्हा गुलाब को फूल किशोरी मेरी कुसुम कली कृष्ण भजन लिरिक्स
- झलक बांके बिहारी की मेरे इस मन में भायी है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं ढूंढ चूका जग सारा पता ना कहीं तेरा मिला चित्र विचित्र भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरा दर्श पाने को जी चाहता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सखी री बाँके बिहारी से हमारी लड़ गयी अंखियाँ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- झाड़ो मोरछड़ी को लगवाले हो जासी कल्याण कृष्ण भजन लिरिक्स
- दरबार श्याम तेरा देख मैं तो तेरी हो गई कृष्ण भजन लिरिक्स