collection of Bollywood songs lyrics.
Bata Du Kya Lana Song Lyrics Description From Movie- Patthar Ke Sanam
Lyrics Title: Bata Du Kya Lana
Movie: Patthar Ke Sanam
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: Laxmikant-Pyarelal
Music Company: Saregama.
बता दूं क्या लाना Bata Du Kya Lana Song Lyrics In Hindi:
बता दूं क्या लाना
तुम लौट के आ जाना
ये छोटा सा नज़राना पीया
याद रखोगे के भूल जाओगे
याद रखोगे के भूल जाओगे
बता दूं क्या लाना
तुम लौट के आ जाना
ये छोटा सा नज़राना पीया
याद रखोगे के भूल जाओगे
याद रखोगे के भूल जाओगे
हो, हो
सजते हैं जो तन पे हमारे
सजते हैं जो तन पे हमारे
वो हैं पिया नैन तुम्हारे
है लट जो माथे पे आयी सी
चूड़ी है मेरी कलाई की
पलट के जब आना
ये लट ये नज़र लाना
ये छोटा सा नज़राना पीया
याद रखोगे के भूल जाओगे
याद रखोगे के भूल जाओगे
आ आ
चाहत से ये मांग भरूँगी
चाहत से ये मांग भरूँगी
बिंदिया का मैं चाह करूंगी
माथे पे लागे सुहानी सी
होंठों पे तेरे निशानी सी
बलमवा जब आना
बिंदिया तुम्ही बन जाना
ये छोटा सा नज़राना पीया
याद रखोगे के भूल जाओगे
याद रखोगे के भूल जाओगे
आँखों में चाँद बनके उभरना
आँखों में चाँद बनके उभरना
देखो बलम देर ना करना
रेहता है दिल में तुम्हारा दिल
डरता है फिर भी हमारा दिल
बहोत ना तरसाना
तुम लौट के आ जाना
ये छोटा सा नज़राना पीया
याद रखोगे के भूल जाओगे
याद रखोगे के भूल जाओगे
बता दूं क्या लाना
तुम लौट के आ जाना
ये छोटा सा नज़राना पीया
याद रखोगे के भूल जाओगे
याद रखोगे के भूल जाओगे
Patthar Ke Sanam Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Bata Du Kya Lana: