बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम।।
बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम,
भिखारी तेरे द्वार का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम।।
कैसा कैसा काम,
राजा राम का बनाया,
दरिया ने लांघ,
सूद सीता जी की ल्याया,
अंजनी का लाड़ला,
लाड़ला, लाड़ला,
सेवक जो राम का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम।।
शक्ति लागि लक्ष्मण के,
मूर्च्छा जद आयी,
संजीवन बूटी ल्याके,
बाबा जान थी बचाई,
बाजे है डंका,
बाजे है, बाजे है,
बजरंग के नाम का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम।।
थारे ही भरोसे,
बाबा ठान ली लड़ाई
लंका ने ढा गई,
ढा गई, ढा गई,
हट कुण काम का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम।।
‘श्याम बहादुर’ भी तो,
बाबा थारो ही पुजारी,
ओ अंजनी के लाला,
थापे जाऊं बलिहारी,
सारोगा काज थे,
काज थे, काज थे,
थारे गुलाम का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम।।
बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम,
भिखारी तेरे द्वार का,
बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम।।
- तू मेरो कोण लागे भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स – सांची सांची कह दे रे बाबा
- उठ खड़ा हो लक्ष्मण भैया जी ना लगे भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- साई ओम साई ओम हरी ओम हरी ओम भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मुरली बजाने वाले गिरिवर उठाने वाले भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- भोर भये पनघट पे मोहे नटखट श्याम सताए भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- Filmi Tarj Lyrics Bhajan
- श्याम बाबा श्याम बाबा आया हूँ मै बड़ी दुर से भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- श्याम दातार से माँगलो प्यार से हिंदी भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स