Bachna Ae Haseeno Song Lyrics Description From Movies- Hum Kisise Kum Naheen
Lyrics Title: Bachna Ae Haseeno
Movies: Hum Kisise Kum Naheen
Singers: Kishore Kumar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: R.D. Burman
Music Company: Saregama.
बचना ऐ हसीनों Bachna Ae Haseeno Song Lyrics In Hindi:
बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हा बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक, हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा, है हो
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक, हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा, है हो
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
है दुनिया में नहीं है आज मेरा सा दीवाना
प्यार वालों की जुबां पे है मेरा ही तराना
सबकी रंग भरी आँखों में आज चमक रहा है मेरा ही नशा, है हो
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
जाम मिलते हैं आदब से शाम देती है सलामी
गीत झुकते है लबों पे साज़ करते हैं घुलामी
हो कोई पर्दा या बादशाह आज तो सब हैं मुझपे फ़िदा, है हो
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
एक हंगामा उठा दूं मैं तो जाऊं जिधर से
जीत लेता हूँ दिलों को एक हलकी सी नज़र से
मेह्बूबों की मेहफ़िल में आज छायी है छायी है मेरी ही अदा, है हो
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक, हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा, है हो
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
Hum Kisise Kum Naheen Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Bachna Ae Haseeno: