Bollywood songs lyrics.
Phool Jahan Khiltey Hain Song Lyrics Description From Movie- Zakhmi Dil
Lyrics Title: Phool Jahan Khiltey Hain
Movie: Zakhmi Dil
Singers: Kumar Sanu, Sadhana Sargam
Lyrics: Sameer
Music: Rishi Raj
Music Company: Venus.
फूल जहाँ खिलते है Phool Jahan Khiltey Hain Song Lyrics In Hindi:
सारेगा पगा सारेगामा रे
गाओ तुम भी गाओ
रेगमा धामा परेमा गा
गाओ सब मिल के गाओ
सारेगा पगा सारेगामा रे
रेगमा धामा परेमा गा
फूल जहाँ खिलते है
प्रेमी वहां मिलते है
लोग यहाँ जलते है
चलो दूर छुप जाये
नज़र हम ना आए
फूल जहाँ खिलते है
प्रेमी वहां मिलते है
लोग यहाँ जलते है
चलो दूर छुप जाये
नज़र हम ना आए
फूल जहाँ खिलते है
बोलु मैं कुछ ना बोलू
बोले मेरे कंगना
तेरे सिवा साथिया
भाए कोई रंग ना
याद करुँगी मैं तेरी बाते
हो होती रहेंगी ये मुलाकातें
डोली लेके आजा मेरे अंगना
डोली लेके आजा मेरे अंगना
फूल जहाँ खिलते है
प्रेमी वहां मिलते है
लोग यहाँ जलते है
चलो दूर छुप जाये
नज़र हम ना आए
फूल जहाँ खिलते है
मैंने किया है यही फैसला
तुझसे कभी दूर रहना नहीं
जो बात दिल में है मेरे सनम
बैरी ज़माने से केहना नहीं
साथ जियेंगे साथ मरेंगे
हो प्यार कभी कम हम ना करेंगे
मिलके ना दूरी का दर्द सहना
मिलके ना दूरी का दर्द सहना
फूल जहाँ खिलते है
प्रेमी वहा मिलते है
लोग यहाँ जलते है
चलो दूर छुप जाये
नज़र हम ना आए
फूल जहाँ खिलते है
प्रेमी वहाँ मिलते है
लोग यहाँ जलते है
चलो दूर छुप जाये
नज़र हम ना आए
फूल जहाँ खिलते है
Zakhmi Dil Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Phool Jahan Khiltey Hain: