मेरे खाटू वाले के,
दर पे जो आता है,
सुख सारे जीवन का,
फिर वो ही पाता है,
जो हार जाते है,
उनको ही जिताता है,
फिर मैं क्यूँ हारा हूँ,
फिर मैं क्यूं हारा हूँ।।
झूठी है दुनिया,
झूठी है माया,
मतलब का बाबा ये,
संसार सारा,
हार गया हूँ बाबा,
अब तो तू आजा,
तेरे ही दर पे सुना है बाबा,
जो हार के आते है,
उनका बन जाता है,
फिर मैं क्यूं हारा हूँ,
फिर मैं क्यूं हारा हूँ।।
दर दर की मैंने,
ठोकर है खाई,
सारी ही दुनिया ने,
ठुकरा दिया है,
थक सा गया हूँ बाबा,
तेरी कमी है,
लवप्रीत ने भी,
सुना है बाबा,
जो हार के आते है,
उनका बन जाता है,
फिर मैं क्यूं हारा हूँ,
फिर मैं क्यूं हारा हूँ।।
मेरे खाटू वाले के,
दर पे जो आता है,
सुख सारे जीवन का,
फिर वो ही पाता है,
जो हार जाते है,
उनको ही जिताता है,
फिर मैं क्यूँ हारा हूँ,
फिर मैं क्यूं हारा हूँ।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- आओ श्याम मेरे अँगना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- है गुलशन में तू है बहारो में तू श्री श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जैसी भी की तेरी भक्ति वो काम आ जाये भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे बिन है कौन हमारा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरा नाम जिसने लिया है उसी का सफल है जनम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- धीरज राख रे टाबरिया तेरा कष्ट मिटास्यूं रे कृष्ण भजन लिरिक्स
- जरा चलकर के खाटू में देखो श्याम किरपा लुटाते मिलेंगे
- मेरा दिल ही घर बन गया है तुम्हारा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हो हमारे श्याम ऐसे करम तेरा ही बनु लूँ जब जनम कृष्ण भजन लिरिक्स
- मीठी मीठी मुरली बजा दे मेरे मोहन भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐसी बंसी बजाई मेरे श्याम ने भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
Pingback: Top 10 Krishna Wale Bhajan Lyrics - Fb-site.com