राम भजन फिर कौन बिगाड़ेगा जब राम सहारा है लिरिक्स
Singer – Rupesh Choudhary
निर्बल हो कर कोई,
जब उन्हें पुकारा है,
फिर कौन बिगाड़ेगा,
जब राम सहारा है,
निर्बल हो कर कोईं।।
कोई राम राम कहता,
कोई शिव शिव गाता है,
कोई कृष्णा राधे राधे,
कोई कोई ध्यान लगता है,
हमे ये भी प्यारा है,
हमे वो भी प्यारा है,
फिर कोन बिगाड़ेगा,
जब राम सहारा है,
निर्बल हो कर कोईं।।
कोई साहिल पे जा के,
साहिल को ढूंढ रहा,
दरिया के किनारे भी,
प्यासा वो घूम रहा,
सबसे धनवान का सुत.
किस्मत का मारा है,
फिर कोन बिगाड़ेगा,
जब राम सहारा है,
निर्बल हो कर कोईं।।
मैने जीवन सौप दिया,
रघुनाथ के हाथों में,
मुझे मिला दिब्य ज्योति,
अंधेरी रातों में,
रघुनाथ के भक्तों का,
कोई कुछ न बिगाड़ा,
फिर कोन बिगाड़ेगा,
जब राम सहारा है,
निर्बल हो कर कोईं।।
निर्बल हो कर कोई,
जब उन्हें पुकारा है,
फिर कौन बिगाड़ेगा,
जब राम सहारा है,
निर्बल हो कर कोईं।।
- संसार का सारा सुख केवल श्री राम तुम्हारे चरणों में लिरिक्स
- कैसे बैठा रे आलस में मुख से राम कह्यो न जाये
- मेरे तन में भी राम मेरे मन में भी राम भजन लिरिक्स
- जगमग हुई अयोध्या नगरी सन्त करें गुणगान लिरिक्स