Phir Kisi Shakh Ne Song Lyrics Description From Movie- Libaas
Lyrics Title: Phir Kisi Shakh Ne
Movie: Libaas
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: Gulzar
Music: R.D. Burman
Music Company: Saregama.
फिर किसी शाख ने Phir Kisi Shakh Ne Song Lyrics In Hindi:
फिर किसी शाख ने फेंकी छाओं
फिर किसी शाख ने हाथ हिलाया
फिर किसी मोड़ से उलझे पाँव
फिर किसी शाख ने फेंकी छाओं
फिर किसी शाख ने हाथ हिलाया
फिर किसी मोड़ से उलझे पाँव
फिर किसी मोड़ से उलझे पाँव
फिर किसी राह ने पास बुलाया
फिर किसी शाख ने फेंकी छाओं
फिर किसी शाख ने हाथ हिलाया
लब पे आता नहीं था नाम उनका
लब पे आता नहीं था नाम उनका
आज आया तो बार बार आया
बेवजह बेकरार रेहते थे
बेवजह आज फिर क़रार आया
हो ओ ओ फिर किसी शाख ने फेंकी छाओं
फिर किसी शाख ने हाथ हिलाया
हम तो भुले हुए थे दिल को मगर
हम तो भुले हुए थे दिल को मगर
दिल ने क्यूँ आज हमको याद किया
क्यूँ कुरेडा पुराना ज़ख्म उसने
क्यूँ किसी भूले ग़म को याद किया
हो ओ ओ फिर किसी शाख ने फेंकी छाओं
फिर किसी शाख ने हाथ हिलाया
फिर किसी मोड़ से उलझे पाँव
फिर किसी राह ने पास बुलाया
Libaas Movie Other Song Lyrics :