collection of Punjabi songs lyrics.
Phir Aaoge Song Lyrics Description From Album- Ami Mishra
Lyrics Title: Phir Aaoge
Singers: Ami Mishra
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Ami Mishra
Music Company: T-Series.
फिर आओगे Phir Aaoge Song Lyrics In Hindi:
साँस जुदा हो जाएगी
आँख ये जब सो जायेगी
आह भी चुप हो जाएगी
फिर आओगे या नहीं
जिस्म धुआं हो जायेगा
नाम ज़ुबाँ हो जायेगा
रूह कहीं खो जायेगी
फिर आओगे या नहीं
फिर आओगे या नहीं
फिर आओगे या नहीं
तुम आओगे या नहीं
तुम आओगे या नहीं
कोई मेरे जैसा आशिक नहीं है
तू मेरी मोहब्बत से वाकिफ नहीं
हो फलक से ये सारे
गिरा दूँ सितारे
मगर वक़्त मेरे
मुताबिक़ नहीं है
जब दुनिया थम जाएगी
बहती हवा रुक जाएगी
मेरी जुबां खो जायेगी
फिर आओगे या नहीं
फिर आओगे या नहीं
फिर आओगे या नहीं
तुम आओगे या नहीं
तुम आओगे या नहीं
हो इंतज़ार में तेरे मैं रुका
करोगे फ़र्ज़ वो आखिरी कब अदा
लगा करके सीने से
दो पल रुला दो ज़रा
दर्द रिहा हो जायेगा
मर्ज़ दवा हो जायेगा
मौत दुआ हो जाएगी
फिर आओगे या नहीं
फिर आओगे या नहीं
तुम आओगे या नहीं
तुम आओगे या नहीं
Other Song Lyrics
Official Music Video of Phir Aaoge: