दुर्गा माँ भजन पड़े जो संकट भगत पे तेरे सिंह चढ़ आये भवानी
Singer- Reshmi Agrarian
पड़े जो संकट भगत पे तेरे,
सिंह चढ़ आये भवानी,
तेरा जलवा देख माँ अम्बे,
बनी मैैं तेरी दीवानी।।
छुपा ना कुछ तुझसे माँ अम्बे,
हार गई हर द्वार,
सबने है ठुकराया भवानी,
कही मिला ना प्यार,
आ गई मैं झोली पसार,
दर तेरे महारानी,
तेरा जलवा देख माँ अम्बे,
बनी मैैं तेरी दीवानी।।
भवर में नईया जब जब डोले,
बने तु मेरा सहारा,
तेरा हर अवतार माँ रानी,
लगे है जग से प्यारा,
तेरे शरण में ‘रेशमी’ आई,
बनके तेरी सवाली,
तेरा जलवा देख माँ अम्बे,
बनी मैैं तेरी दीवानी।।
पड़े जो संकट भगत पे तेरे,
सिंह चढ़ आये भवानी,
तेरा जलवा देख माँ अम्बे,
बनी मैैं तेरी दीवानी।।
- शेरावाली माँ आए तेरे नवराते भजन लिरिक्स
- सज धज बैठ्या दादीजी लुन राई वारा भजन लिरिक्स
- अम्बे रानी ने अपना समझ कर मुझे भजन लिरिक्स
- जिस ओर नजर फेरूं दादी चहुँ ओर नजारा तेरा है लिरिक्स