प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा ये दिल का खोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से कन्हैया तोल देंगे हम।।
बड़े ही चाव से हमने हमारा घर सजाया है,
तेरे आने की खुशियो में तेरा कीर्तन कराया है,
तेरे भजनो में मिश्री सी कन्हैया घोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से कन्हैया तोल देंगे हम।।
तेरी प्यारी सी चितवन को कन्हैया हम भी देखेंगे,
तेरे इन पावन चरणों से लिपटकर हम भी देखेंगे,
छुपी है दिल में जो बाते वो तुझसे बोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से कन्हैया तोल देंगे हम।।
तेरे इस हर्ष की आशा कन्हैया तोड़ ना देना,
बड़ी उम्मीद लाया हूँ यूँ वापस मोड़ ना देना,
तू आजा प्यार का तोहफा बड़ा अनमोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से कन्हैया तोल देंगे हम।।
प्रेम से भावों से कन्हैया तोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा ये दिल का खोल देंगे हम,
प्रेम से भावों से कन्हैया तोल देंगे हम।।
- श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बजरंग बाला ने पवन के लाला ने कोटन कोट प्रणाम भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- लिखने वाले ने लिख डाले मिलन के साथ बिछोड़े भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मेरे इस टूटे दिल को आधार चाहिए वो काली कमली वाला मेरा यार चाहिए
- मनड़ा रे जे तू बालाजी ने ध्याय सी भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- नारायणी शरणम माता भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बड़ी किस्मत वाली हूँ मैं द्वार तेरा मुझे मिला फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बनकर मीरा प्रेम दीवानी रटे तुम्हारा नाम भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स