जनम गवाया तूने,
यूँ ही बेकार रे,
प्रीत ना लगाई तूने,
कृष्ण मुरार से,
प्रीत ना लगाई तुने,
मदन मुरार से।।
सुंदर सी काया तेरी,
जिसने बनाई,
उसी हरि की तूने,
याद भुलाई,
जीवन गवाया तूने,
यूँ ही बेकार रे,
प्रीत ना लगाई तुने,
मदन मुरार से।।
आया है अकेला,
जाएगा अकेला,
दो दिन की दुनियादारी,
दो दिन का मेला,
साथ ना देगा तेरा,
कोई रिश्तेदार रे,
प्रीत ना लगाई तुने,
मदन मुरार से।।
हीरा सा जीवन अपना,
सफल बनाए जा,
मुख से तू प्यारे अपने,
राधे-राधे गाए जा,
राधे करेंगी नैय्या,
तेरी भवसे पार रे,
प्रीत ना लगाई तुने,
मदन मुरार से।।
जनम गवाया तूने,
यूँ ही बेकार रे,
प्रीत ना लगाई तूने,
कृष्ण मुरार से,
प्रीत ना लगाई तुने,
मदन मुरार से।।
- मोहन हम तो तरसे तेरे प्यार को भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- गलती का पुतला हूँ श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरा बाबा आ रहा है श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तू जाने या मैं जानू हिंदी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जब तक जियूं करता रहूं सांवरे से प्यार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटू के राजा कभी किरपा नजरिया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कन्हैया की याद आ गयी दिल करे मिलने को कृष्ण भजन लिरिक्स
- Top 80 krishna bhajan lyrics
- आज मेरे श्याम की शादी है श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह भजन