राम भजन प्रभु राम मैं भक्त हूँ तेरा तू मेरा स्वामी है लिरिक्स
गायक – मनीष कुमार।
तर्ज – एक प्यार का नगमा।
प्रभु राम मैं भक्त हूँ तेरा,
तू मेरा स्वामी है,
कृपा कर दे तू मुझ पर,
तू बड़ा ही दानी है,
प्रभु राम मैं भक्त हूं तेरा,
तू मेरा स्वामी है।।
मेरे नैना तरस रहे,
मेरा मन भी प्यासा है,
अब दे दे दर्शन तू,
बस यही अभिलाषा है,
प्रभु राम मैं भक्त हूं तेरा,
तू मेरा स्वामी है।।
तूने जग को तारा है,
मुझे तेरा सहारा है,
कष्ट दूर करो मेरे,
दिखता ना किनारा है,
प्रभु राम मैं भक्त हूं तेरा,
तू मेरा स्वामी है।।
तुझे मनाने आया हूँ,
मना कर ही जाउंगा,
जो तू ना माना,
तेरे दर से ना जाउंगा,
प्रभु राम मैं भक्त हूं तेरा,
तू मेरा स्वामी है।।
प्रभु राम मैं भक्त हूँ तेरा,
तू मेरा स्वामी है,
कृपा कर दे तू मुझ पर,
तू बड़ा ही दानी है,
प्रभु राम मैं भक्त हूं तेरा,
तू मेरा स्वामी है।।
- श्री राम नाम गुण गाए जा भजन लिरिक्स
- रामा रामा रटो करो सफल उमरिया भजन लिरिक्स
- प्रभु मैंने तुम्हे पार किया तुम मोहे पार करो भजन लिरिक्स
- गा गा के सुनाऊं मस्ती में सुनाऊं चर्चे राम नाम के