भजन प्रभु राम की सेवा करना जिनका काम है भजन लिरिक्स
स्वर – गोपाल जी शर्मा ‘हारे’।
तर्ज – कब तक चुप बैठे।
प्रभु राम की सेवा,
करना जिनका काम है,
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है,
वो अजर अमर है,
कलयुग में वरदान है,
वो हनुमान है, वो हनुमान है,
प्रभू राम की सेवा,
करना जिनका काम है,
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है।।
मेहंदीपुर के बाबा जी,
है सालासर के धणीया,
चरणों में शीश झुकाती,
आकर के सारी दुनिया,
संकट हरते है,
संकट मोचन नाम है,
वो हनुमान है, वो हनुमान है,
प्रभू राम की सेवा,
करना जिनका काम है,
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है।।
बूटी ना समझ में आई,
पर्वत को उठाकर लाए,
निर्बल को बल देते है,
वीरो में वीर कहाए,
जिनकी कृपा से,
हर रस्ता आसान है,
वो हनुमान है, वो हनुमान है,
प्रभू राम की सेवा,
करना जिनका काम है,
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है।।
रक्षा मेरी तुम ही,
बजरंगबली करते हो,
जो कुछ करते हो बाबा,
हारे की भली करते है,
किरपा से जिसकी,
‘सचिन’ को हर आराम है,
वो हनुमान है, वो हनुमान है,
प्रभू राम की सेवा,
करना जिनका काम है,
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है।।
प्रभु राम की सेवा,
करना जिनका काम है,
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है,
वो अजर अमर है,
कलयुग में वरदान है,
वो हनुमान है, वो हनुमान है,
प्रभू राम की सेवा,
करना जिनका काम है,
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है।।
- भक्तो करता जय जयकार चालो सालासर दरबार लिरिक्स
- बजरंगबली तुमको मेरा साथ निभाना है भजन लिरिक्स
- छम छम नाचे हनुमान बजे रे पग पैजनिया भजन लिरिक्स
- मन भजले पवनसुत नाम प्रभु श्री राम जी आएंगे लिरिक्स
- बजरंग बली तेरे चरणो में थोड़ी सी जगह दे देना भजन लिरिक्स