Pyar Bhara Geet Koi Song Lyrics Description From Movie- LOC Kargil
Lyrics Title: Pyar Bhara Geet Koi
Movie: LOC Kargil
Singers: Sonu Nigam, Shreya Goshal
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Anu Malik
Music Company: Saregama.
प्यार भरा गीत कोई Pyar Bhara Geet Koi Song Lyrics In Hindi:
आ आ आ आ आ…
प्यार भरा गीत कोई
देखो पीया तुमको गाना ही होगा
हे हे
समझा करो मुश्किल मेरी
चाहूँ ना चाहूँ मुझको जाना ही होगा
पीया मेरे तन मन, मेरे प्यार के बंधन
दो पल तुम्हें रोकते हैं
कोई जाता हो तो पीछे से उसको
ऐसे नहीं टोकते हैं
सौतन मेरी, क्या है कोई
जल्दी है क्यूँ समझाना ही होगा
आ आ आ…
जाना पड़े जो
जाना पड़े जो, मुझको कहीं तो ऐसे ना रूठा करो
ना सर को झटको, ना पैर पटको
ना ठंडी आहें भरो
हाँ जाओ तुम्हें क्या जैसे रहूँ मैं
सुनते नहीं हो जो भी कहूँ मैं
जाने का ग़म है मुझको भी
इस ग़म को लेकिन बेहलाना ही होगा
पीया मेरे तन मन, मेरे प्यार के बंधन
दो पल तुम्हें रोकते हैं
कोई जाता हो तो पीछे से उसको
ऐसे नहीं टोकते हैं
प्यार भरा गीत कोई
देखो पीया तुमको गाना ही होगा
आ आ आ…
खिलते रहेंगे
खिलते रहेंगे फूल दिलों के
जब तक है ये गुलसितां
जलने लगा जो अपना चमन
तो जाएंगे हम तुम कहाँ
हाँ लेकिन मेरा जो दिल जल रहा है
क्यूँ नहीं तुमको उसका पता है
जो आग है दिल में लगी
कुछ दिन तो उसपे काबू पाना ही होगा
पीया मेरे तन मन, मेरे प्यार के बंधन
दो पल तुम्हें रोकते हैं
कोई जाता हो तो पीछे से उसको
ऐसे नहीं टोकते हैं
प्यार भरा गीत कोई
देखो पीया तुमको गाना ही होगा
आ आ आ…
आएंगे फिर से
आएंगे फिर से दिन ये मिलन के
फिर आएगा ये समा
छाएंगे बादल हम प्रेमी पागल
यूँ ही मिलेंगे यहाँ
वडा किया है देखो ना भूले
आके झुलाना सावन के झूले
बात ऐसी है तुमने कही
सावन में तो मुझको आना ही होगा
पीया मेरे तन मन, मेरे प्यार के बंधन
दो पल तुम्हें रोकते हैं
कोई जाता हो तो पीछे से उसको
ऐसे नहीं टोकते हैं
प्यार भरा गीत कोई
देखो पीया तुमको गाना ही होगा
आ आ आ आ…
आ आ आ आ…
आ आ आ आ…
LOC Kargil Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Pyar Bhara Geet Koi: