Bollywood songs lyrics.
Pyaar Nahin Karna Jahan Song Lyrics Description From Movie- Kachche Dhaage
Lyrics Title: Pyaar Nahin Karna Jahan / Pyar Nahi Karna
Movie: Kachche Dhaage
Singers: Alka Yagnik, Kumar Sanu
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Nusrat Fateh Ali Khan
Music Company: Tips.
प्यार नहीं करना जहान Pyaar Nahin Karna Jahan Song Lyrics In Hindi:
प्यार नहीं करना
जहान सारा केहता है
कोई कुछ कर ले
ये प्यार होके रहता है
हाँ, प्यार नहीं करना
जहान सारा केहता है
कोई कुछ कर ले
ये प्यार होके रहता है
आँख लड़ जाती है
नींद उड़ जाती है
आग लग जाती है
हाय मजबूर होके
दिल देना ही पेंदाये
ग़म लेना ही पेंदाये
दिल देना ही पेंदाये
ग़म लेना ही पेंदाये
हाँ जी हाँ
तुम मेरे सामने
फिर भी है दूरियाँ
हाय रब्बा आशिकों की
ये मजबूरियाँ
तुम मेरे सामने, आ
फिर भी है दूरियाँ, आ
हाय रब्बा आशिकों की
ये मजबूरियाँ
तेरी याद-याद आये
मेरी जान-जान
तेरी याद-याद आये
मेरी जान-जान जाए
रातों को बजाती है
खन-खन चूड़ियां
दिल देना ही पेंदाये
ग़म लेना ही पेंदाये
दिल देना ही पेंदाये
ग़म लेना ही पेंदाये
हाँ जी हाँ
हम प्यार से चले
जाना है प्यार तक
दरियाँ में डूब के
दरिया के पार तक
हम प्यार से चले
जाना है प्यार तक
दरियाँ में डूब के
दरिया के पार तक
ये हाल-हाल कैसा
ये साल-साल
ये हाल-हाल कैसा
ये साल-साल कैसा
इक-इक पल लम्बा
इक साल जैसा
दिल देना ही पेंदाये
ग़म लेना ही पेंदाये
दिल देना ही पेंदाये
ग़म लेना ही पेंदाये
हाँ, प्यार नहीं करना
जहान सारा केहता है
कोई कुछ कर ले
ये प्यार होके रेहता है
आँख लड़ जाती है
नींद उड़ जाती है
आग लग जाती है
हाय मजबूर होके
दिल देना ही पेंदाये
ग़म लेना ही पेंदाये
दिल देना ही पेंदाये
ग़म लेना ही पेंदाये
दिल देना ही पेंदाये
ग़म लेना ही पेंदाये
दिल देना ही पेंदाये
ग़म लेना ही पेंदाये
Kachche Dhaage Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Pyaar Nahin Karna Jahan:
- ये सिलसिला प्यार से चला Ye Silsila Pyar Se Chala Lyrics In Hindi– Zehreela Insaan
- ओ हंसिनी Oh Hansini Lyrics In Hindi– Zehreela Insaan
- हम तुम्हारे हैं सनम Hum Tumhare Hain Sanam Title Track Lyrics In Hindi– Hum Tumhare Hain Sanam
- खोए खोए दिन हैं Khoye Khoye Din Hain Lyrics In Hindi– Hum Tumhare Hain Sanam