collection of Bollywood songs lyrics.
Pyar Karne Wale Song Lyrics Description From Movie- Shaan
Lyrics Title: Pyar Karne Wale
Movie: Shaan
Singers: Asha Bhosle
Lyrics: Anand Bakshi
Music: R.D.Burman
Music Company: Saregama.
प्यार करने वाले Pyar Karne Wale Song Lyrics In Hindi:
शुक्रिया करम महरबानी
दोस्तों ज़िंदगी हसीन है
मगर सिर्फ़ उनके लिए
जिन्हों ने प्यार किया है
क्योंकि सिर्फ़ प्यार करने वाले जानते हैं कि
आन, बान और शान से जीना किसे कहते हैं
है ना
प्यार करने वाले
प्यार करते हैं शान से
प्यार करने वाले
प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से
मरते हैं शान से
प्यार करने वाले
प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से
मरते हैं शान से
हो लेते हैं किसीका जो नाम
उनको हज़ारों सलाम
कभी रुकते नहीं
कहीं झुकते नहीं
चाहे कुछ भी हो अंजाम
हो लेते हैं किसीका जो नाम
उनको हज़ारों सलाम
कभी रुकते नहीं
कहीं झुकते नहीं
चाहे कुछ भी हो अंजाम
यार की गली से
गुज़रते हैं शान से
जीते हैं शान से
मरते हैं शान से
प्यार करने वाले
प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से
मरते हैं शान से
रस्ता नहीं आसान
देना पड़ता है इम्तेहान
ये है दिल की लगी
ये नहीं दिल्लगी
आते हैं कई तूफ़ान
रस्ता नहीं आसान
देना पड़ता है इम्तेहान
ये है दिल की लगी
ये नहीं दिल्लगी
आते हैं कई तूफ़ान
वो डूबते फिर
उभरते हैं शान से
जीते हैं शान से
मरते हैं शान से
प्यार करने वाले
प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से
मरते हैं शान से
Shaan Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Pyar Karne Wale:
Pingback: Bollywood Ke Latest Gaano Ke Bol - Fb-site.com