राम भजन पैर धो लेने दो भगवन इनायत होगी भजन लिरिक्स
स्वर – पं. श्री बबलू पाठक जी।
पैर धो लेने दो भगवन,
दोहा – दीनानाथ अनाथ का,
भला मिला संयोग,
अगर तारों के नहीं प्रभुजी,
तो हंसी करेंगे लोग।
पैर धो लेने दो भगवन,
इनायत होगी,
शंका मिट जाएगी मेरी,
दूर शिकायत होगी,
पैर धों लेने दो भगवन,
इनायत होगी।।
पैर धो लूंगा नाथ मन का,
मैल धो लूंगा,
धूल गया मैल तो,
आईना किस्मत होगी,
पैर धों लेने दो भगवन,
इनायत होगी,
शंका मिट जाएगी मेरी,
दूर शिकायत होगी।।
सुना है नाथ कुछ आपके,
पग में जादू,
बन गई नाव से नारी,
तो मुसीबत होगी,
पैर धों लेने दो भगवन,
इनायत होगी,
शंका मिट जाएगी मेरी,
दूर शिकायत होगी।।
पैर धों लेने दो भगवन,
इनायत होगी,
शंका मिट जाएगी मेरी,
दूर शिकायत होगी।।
- सब रस रंग भरे है रामायण जी में भजन लिरिक्स
- तन रंगा मेरा मन रंगा भजन लिरिक्स
- धन्य वह घर ही है मंदिर जहाँ होती है रामायण लिरिक्स
- श्री राम नाम गुण गाए जा भजन लिरिक्स