Bollywood songs lyrics.
Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai Song Lyrics Description From Movie- Sirf Tum
Lyrics Title: Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai
Movie: Sirf Tum
Singers: Kumar Sanu, Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Bhushan Dua
Music Company: T-Series.
पेहली पेहली बार मोहब्बत की है Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai Song Lyrics In Hindi:
मेरे मेहबूब मेरे इस दिल ने
रात को दिन सुबह को शाम लिखा
इतना बैचैन कर दिया तुमने
मैंने ये ख़त तुम्हारे नाम लिखा
पेहली पेहली बार मोहब्बत की है
पेहली पेहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूँ
इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है
इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूँ
पेहली पेहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूँ
इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूँ
पेहली पेहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूँ
मेरा हाल बुरा है लेकिन
तुम कैसी हो लिखना
मेरा छोड़ो जान
अपना ख्याल तुम रखना
कोरे कागज़ पे मैंने
सारा अरमा निकाला
मेरे इस दिल में जो कुछ था
ख़त में सब लिख डाला
हे हे हे हो हो..
पेहली पेहली बार शरारत की है
पेहली पेहली बार शरारत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूँ
पेहली पेहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूँ
काश मेरा दिल भी
कोरे कागज़ का टुकड़ा होता
रात को तेरी बाहों में
तकिये के नीचे सोता
हो.. केरल में गर्मी है
नैनीताल से सर्दी भेजो
जो राहत पहोचाये
ऐसा कुछ बेदर्दी भेजो
बिन तेरी यादों के
एक पल जीना है मुश्किल
कैसे लिख दूं तुझको
कितना चाहे मेरा दिल
अपनी इक तस्वीर
लिफाफे में रख कर भिजवा दो
मैं खुद मिलने आऊँगी
कुछ दिन दिल को समझा लो
तुम कितनी भोली हो
तुम कितने अच्छे
तुम कितनी सीधी हो
तुम कितनी सच्चे हो
आ आ आ आ..
पेहली पेहली बार ये चाहत की है
पेहली पेहली बार ये चाहत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूँ
पेहली पेहली बार मोहब्बत की है
पेहली पेहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूँ
इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है
इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूँ
ला ला ला ला ला..
लारा ला ला ला..
हम्म हम्म हम्म हम्म..
हम्म हम्म हम्म..
इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है
इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूँ
Sirf Tum Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai: