collection of Bollywood songs lyrics.
Pagal Tujhe Main Kar Dunga Song Lyrics Description From Movie- Iski Topi Uske Sarr
Lyrics Title: Pagal Tujhe Main Kar Dunga
Movie: Iski Topi Uske Sarr
Singers: Anu Malik, Kumar Sanu
Lyrics: Faaiz Anwar
Music: Anu Malik
Music Company: Saregama.
पागल तुझे मैं कर दूंगा Pagal Tujhe Main Kar Dunga Song Lyrics In Hindi:
पागल तुझे मैं कर दूंगा
पागल तुझे मैं कर दूंगा
एक दिन प्यार में
एक दिन प्यार में
एक दिन प्यार में
एक दिन प्यार में
चाहे जनम सौ लग जाए
चाहे जनम सौ लग जाए
तेरे इंतज़ार में
तेरे इंतज़ार में
तेरे इंतज़ार में
तेरे इंतज़ार में
हो अभी तो सुरु ये कहानी हुई है
अभी तो ये चाहत असर लाएगी
हो अभी तो सुरु ये कहानी हुई है
अभी तो ये चाहत असर लाएगी
मेरी याद में जो ना तड़पे कभी
कहा से तू ऐसा जिगर लाएगी
ये दिल की लगी है ये वो बेख़ुदी है
खयालों में लाएगी जब तू मुझे
मुझे मुझे मुझे मुझे
कोई चुभन सी तो होगी
कोई चुभन सी तो होगी
दिले बेक़रार में
दिले बेक़रार में
दिले बेक़रार में
दिले बेक़रार में
पागल तुझे मैं कर दूंगा
पागल तुझे मैं कर दूंगा
एक दिन प्यार में
एक दिन प्यार में
एक दिन प्यार में
एक दिन प्यार में
हो कभी नींद बनके तेरी आँखों में
मैं चुपके से आके ठहर जाऊँगा
हो कभी नींद बनके तेरी आँखों में
मैं चुपके से आके ठहर जाऊँगा
कभी बनके अरमान चाहत भरा
तेरी धड़कनों में उतर जाऊंगा
मेरा ये है वादा किया है इरादा
मैं बेचैन इतना करूंगा तुझे
तुझे तुझे तुझे तुझे
तेरा भी दिल फिर ना होगा
तेरा भी दिल फिर ना होगा
तेरे इख़्तियार में
तेरे इख़्तियार में
तेरे इख़्तियार में
तेरे इख़्तियार में
पागल तुझे मैं कर दूंगा
पागल तुझे मैं कर दूंगा
एक दिन प्यार में
एक दिन प्यार में
एक दिन प्यार में
एक दिन प्यार में
एक दिन प्यार में
एक दिन प्यार में
तेरे इंतज़ार में
तेरे इंतज़ार में
एक दिन प्यार में
एक दिन प्यार में
तेरे इंतज़ार में
तेरे इंतज़ार में.
Iski Topi Uske Sarr Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Pagal Tujhe Main Kar Dunga: