भजन पवनपुत्र बाला है बजरंगी राम भक्त तुम हो मतवाले लिरिक्स
स्वर – राजेश जी लोहिया।
तर्ज – ये माना मेरी जा।
पवनपुत्र बाला है बजरंगी,
राम भक्त तुम हो मतवाले।।
दोहा – वीर बाला बजरंगबली,
इनके बल का कमाल,
दुष्टों का संहार,
केसरी नंदन है करते,
अपने भक्तो की लाज है रखते,
जो भी आए दर पे,
बाबा सबकी झोली भरते।
पवनपुत्र बाला है बजरंगी,
राम भक्त तुम हो मतवाले,
राम प्रभु के सारे कारज,
हनुमान तुमने ही है संभाले,
पवनपुंत्र बाला है बजरंगी,
राम भक्त तुम हो मतवाले।।
बाल समय में रवि मुख में दबाया,
तीनो ही लोक में अँधेरा था छाया,
तीनो ही लोक में अँधेरा था छाया,
देवता सारे मिलकर के आए,
करके विनती रवि को छुडाए,
हे महावीर तुम हो बल वाले,
पवनपुंत्र बाला है बजरंगी,
राम भक्त तुम हो मतवाले।।
जब लक्ष्मण के शक्ति लगी थी,
लंका से वेद को लाने की जची थी,
लंका से वेद को लाने की जची थी,
वेद शुशेण को लेकर के आए,
लाकर के बूटी लखन को जियाये,
राम की आँखों के हो तुम तारे,
पवनपुंत्र बाला है बजरंगी,
राम भक्त तुम हो मतवाले।।
जब अहिरावण ने छल किया था,
राम लखन को बंदी बना लिया था,
राम लखन को बंदी बना लिया था,
पाताल लोक पहुंचे थे जाकर,
उन्होंने छुड़ाया दिव्य रूप बनाकर,
दुष्ट अहिरावण तुम ही थे मारे,
पवनपुंत्र बाला है बजरंगी,
राम भक्त तुम हो मतवाले।।
पवनपुत्र बाला है बजरंगी,
राम भक्त तुम हो मतवाले,
राम प्रभु के सारे कारज,
हनुमान तुमने ही है संभाले,
पवनपुंत्र बाला है बजरंगी,
राम भक्त तुम हो मतवाले।।
- बजरंगबली आओ हनुमान चले आओ भजन लिरिक्स
- जय बोलो जय बोलो जय हनुमान की भजन लिरिक्स
- बजरंगी बलशाली तेरा पार ना कोई पाए भजन लिरिक्स
- श्री राम भक्त बजरंगी तेरे खेल है अजब निराले भजन लिरिक्स
- राम नाम के दीवाने पूजे जिनको दुनिया माने भजन लिरिक्स