collection of Punjabi songs lyrics.
Pal Pal Song Lyrics Description From Album- Ahmad Shaad Safwi
Lyrics Title: Pal Pal
Singers: Ahmad Shaad Safwi
Lyrics: Ajay Nagarkoti, Farhaan Khan
Music: Ajay Nagarkoti
Music Company: Voila Digi.
पल पल Pal Pal Song Lyrics In Hindi:
पल पल था तेरे साथ गुज़ारा
इस जाग में तू ही था हमारा
हर लम्हा तुझे जीते थे यारा
इस जाग में तू ही था हमारा
याद तेरी बस याद है
ग़म तेरे बिन तड़पाते हैं
ऐ मेरे हमसफ़र हो गये क्यूँ दूर
छोड़ के क्यूँ गये हमको यूँ मजबूर
ऐ मेरे हमसफ़र हो गये क्यूँ दूर
तू नहीं जो साथ मेरे
ज़िंदगी है रूठ गयी
जाने से तेरे सारी खुशियाँ
सारी उम्मीदें टूट गयी
सह पाए ना ये घम तेरा
दिल हुआ है चूर
ऐ मेरे हमसफ़र हो गये क्यूँ दूर
छोड़ के क्यूँ गये हमको यूँ मजबूर
ऐ मेरे हमसफ़र हो गये क्यूँ दूर
जीने की मेरी तू ही वजह है
तू ही मेरा आसरा
जान से ज़्यादा चाहा था तुमको
चाहते रहेंगे सदा
मिल पाए ना जो तू हमें
तो मौत ही है मंज़ूर
ऐ मेरे हमसफ़र हो गये क्यूँ दूर
छोड़ के क्यूँ गये हमको यूँ मजबूर
साथिया.. साथिया..
साथिया साथिया साथिया
Other Song Lyrics
Official Music Video of Pal Pal: