Bollywood songs lyrics.
Panchhi Soor Main Gaate Hain Song Lyrics Description From Movie- Sirf Tum
Lyrics Title: Panchhi Soor Main Gaate Hain
Movie: Sirf Tum
Singers: Udit Narayan
Lyrics: Sameer
Music: Bhushan Dua
Music Company: T-Series.
पंछी सुर में गाते हैं Panchhi Soor Main Gaate Hain Song Lyrics In Hindi:
पंछी सुर में गाते हैं
भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा आ..
ऐसे मुस्कुराती है
यूं फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
पंछी सुर में गाते हैं
भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा आ..
ऐसे मुस्कुराती है
यूं फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
देखो क्या घनेरे
ऊँचे ऊँचे परबतों के साए हैं
चलके यूं मचल के
रंग बदल के हमसे मिलने आए हैं
हो देखो क्या घनेरे
ऊँचे ऊँचे परबतों के साए हैं
चलके यूं मचल के
रंग बदल के हमसे मिलने आए हैं
खुस्बु है बहारों की
मस्ती है नज़ारों की
सबके दिल पे छाया है नशा आ..
अरे ऐसे मुस्कुराती है
यूं फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
पंछी सुर में गाते हैं
भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा आ..
ऐसे मुस्कुराती है
यूं फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
नईया बिन खिवईया
जाने कैसे साहिलों पे आती है
धारा इस नदी की
हर किसी को इक दिन तो मिलाती है
हो नईया बिन खिवईया
जाने कैसे साहिलों पे आती है
धारा इस नदी की
हर किसी को इक दिन तो मिलाती है
सच्ची ये कहानी है पानी ज़िंदगानी है
सारे जग को है ये पता आ..
हो ऐसे मुस्कुराती है
यूं फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
पंछी सुर में गाते हैं
भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा आ..
ऐसे मुस्कुराती है
यूं फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
Sirf Tum Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Panchhi Soor Main Gaate Hain: