collection of Punjabi songs lyrics.
Nazaare Ho Song Lyrics Description From Album- Operation MBBS Season 2
Lyrics Title: Nazaare Ho
Singers: Karthik Rao
Lyrics: Durgesh Singh
Music: Karthik Rao
Music Company: Dice Media.
नज़ारे हो Nazaare Ho Song Lyrics In Hindi:
हो दस्तूरों को धता बता के
खुद के मन के पता बताके
विंडो सीट करि है ऑफर
किस्मत ने फिर पास बैठा के
हो नज़ारे हो, नज़ारे हो..
हो नज़ारे हो, नज़ारे हो
उड़ने की चाहत थी कच्ची
पर गिरने की फितरत थी सच्ची
खोने के मौसम में यारों
कुछ पाने की आदत है अच्छी
हो नींद को आँख दी हमने
उम्मीदों का साथ निभाके
विंडो सीट करि है ऑफर
किस्मत ने फिर पास बैठा के
हो नज़ारे हो, नज़ारे हो..
हो नज़ारे हो, नज़ारे हो
तूने मैंने सबने
देखे थे औने पौने
आगे होगा क्या पता
लोग बाग़ सब एक राग है
अपनी ही धुन तू सुना
हो सख्त छतों पे उगा है बरगद
देखो सबकुछ तोड़ ताड़के
विंडो सीट करि है ऑफर
किस्मत ने फिर पास बैठा के
हो नज़ारे हो, नज़ारे हो..
हो नज़ारे हो, नज़ारे हो
कुछ आधा होगा अधूरा होगा
जो अपने मन का वो पूरा होगा
परम के पानी में भटकती नावों का
कोई ना कोई किनारा होगा
हो जकड़ी मुट्ठी खोल हवा में
बात बनेगी बात बात में
सोच सोच के क्यूँ है जीना
क्यूँ जीना है इंच नाप के
हो नज़ारे हो, नज़ारे हो..
हो नज़ारे हो, नज़ारे हो
हो दस्तूरों को धता बता के
खुद के मन के पता बताके
विंडो सीट करि है ऑफर
किस्मत ने फिर पास बैठा के
हो नज़ारे हो, नज़ारे हो..
Other Song Lyrics
Official Music Video of Nazaare Ho: