नैया मेरी डोल रही
भव पार लगा जाओ
माझी बनकर मोहन
एक बार तो आ जाओ
नैया मेरी डोल रहीं
भव पार लगा जाओ।।
ये नांव पुरानी है
और गहरा पानी है
मुझको तो होश नहीं
छायी नादानी है
दिल डूब रहा मेरा
धीरज तो बंधा जाओ
माझी बनकर मोहन
एक बार तो आ जाओ
नैया मेरी डोल रहीं
भव पार लगा जाओ।।
गर्दिश में सितारे है
छाए अंधियारे है
पतवार मेरी छूटी
सब छूटे सहारे है
सोई मेरी किस्मत है
आकर के जगा जाओ
माझी बनकर मोहन
एक बार तो आ जाओ
नैया मेरी डोल रहीं
भव पार लगा जाओ।।
बड़ी दूर किनारा है
तेरा ही सहारा है
पापी से पापी को
प्रभु तुमने उबारा है
गणिका जैसी ठोकर
हमको भी लगा जाओ
माझी बनकर मोहन
एक बार तो आ जाओ
नैया मेरी डोल रहीं
भव पार लगा जाओ।।
दिनों पे दया करना
आदत है तेरी दाता
फिर मातृदत्त को ही
क्यों मोहन तरसाता
हे श्याम सुन्दर सुनलो
जैसे है निभा जाओ
माझी बनकर मोहन
एक बार तो आ जाओ
नैया मेरी डोल रहीं
भव पार लगा जाओ।।
नैया मेरी डोल रही
भव पार लगा जाओ
माझी बनकर मोहन
एक बार तो आ जाओ
नैया मेरी डोल रहीं
भव पार लगा जाओ।।
- ढाई अक्षर श्याम नाम का करता बेडा पार है श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मुझे याद है वो दिन खाटू श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- गिरधर मेरे मौसम आया धरती के श्रृंगार का भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खाटू में विराजे मेरे बाबा दीनानाथ भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- एहसास मेरे दिल में तुम्हारा है साँवरे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- यशोदा माँ के होयो लाल बधाई सारे भक्ता ने भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्याम मेरे आ जाओ और ना तरसाओ भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
कृष्ण भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics
- मजधार फसी नैया इसे पार लगा जाओ भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मांगने की आदत जाती नहीं श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरे नाम से हो सुबह तेरे नाम से मेरी शाम हो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खाटू का राजा श्याम हारे का सहारा है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तू ही मंजिल मेरी है और तू सहारा है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- म्हाने राखे म्हारो श्याम हथेली पे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स