collection of Punjabi songs lyrics.
Naino Ki To Baat Naina Jane Hai Song Lyrics Description From Album- Altaf Sayyed
Lyrics Title: Naino Ki To Baat Naina Jane Hai
Singers: Altaf Sayyed
Lyrics: Akhtar Nafe
Music: Chandra Surya
Music Company: TuneCore.
नैनो की तो बात नैना जाने है Naino Ki To Baat Naina Jane Hai Song Lyrics In Hindi:
नैनो की तो बात नैना जाने है
सपनो के राज तो रैना जाने है
नैनो की तो बात नैना जाने है
सपनो के राज तो रैना जाने है
दिल की ये बातें धड़कन जाने है
जिसपे गुजरे वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है
तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
नज़रें ये आपकी
करने लगी होसियारियां
कही कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां
नज़रें ये आपकी
करने लगी होसियारियां
कही कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां
हुस्न की तो बात हुस्न ही जाने है
रूप की राज तो रूप ही जाने है
सही गलत तो दर्पण जाने है
जिसपे गुजरे वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है
तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
सूखे पत्तों की तरह
थी मेरी ये ज़िन्दगी
ओश के बूंदों के जैसे
जबसे मुझपे तू गिरि
सूखे पत्तों की तरह
थी मेरी ये ज़िन्दगी
ओश के बूंदों के जैसे
जबसे मुझपे तू गिरि
रूह की बात तो साँस ही जाने है
होंठों की ख्वाहिस प्यास ही जाने है
क्यूँ जोगी हो जोगन जाने है
जिसपे गुजरी वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है
तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
Other Song Lyrics
Official Music Video of Naino Ki To Baat Naina Jane Hai: