Naina Song Lyrics Description From Album- Rahul Mishra
Lyrics Title: Naina
Singers: Rahul Mishra
Lyrics: Rahul Mishra
Music: Rahul Mishra
Music Company: Zee.
नैना Naina Song Lyrics In Hindi:
तेरे नैनो की ये बातें
मेरे नैना ही तो जाने
तेरे नैनो वाली भाषा
मेरे नैना पहचाने
नैना ये मतवारे नैना
नैना ये मतवारे नैना
तेरे नैंनों के जादू के नैना मेरे दीवाने
तेरी ऐसी वैसी बातें
बोलो हम कैसे माने
मेरे भोले भाले नैना
तुझसे हैं अनजाने
झूठी लागगे तेरी कहानी
झूठी लागगे तेरी कहानी
तेरे नैनो के जैसे ही झूठे तेरे अफ़साने
नैनो से कहो की ढूंढे कहीं और ठिकाने
तेरे नैनो वाली भाषा मेरे नैना पहचाने
तेरी और मेरी कुछ बातें बनाओ
मुश्किल होगा जी तुम हाथ बढ़ाओ
ये प्यार की सारी बेकार अदाएं
ज़रा नैन मिलाओ हमें ना उलझाओ
बड़े बनते हो जी हम भी हैं सयाने
सुनो तेरे और मेरे हैं करार पुराने
सुनो तेरे और मेरे हैं करार पुराने
हटो रहने दो बड़े आये समझाने
तेरे नैनो वाली भाषा
मेरे नैना पहचाने
Other Song Lyrics
Official Music Video of Naina: