भजन ना स्वर है ना सरगम है हनुमान जी भजन लिरिक्स
तर्ज – ऐ मेरे दिले नादाँ।
Song -Shree Shyam Daya Kar Do
Artist-Vijay Soni
Album-DJ To Laga Re Alishan Nachuli Thare Beyab Ke Madhe
ना स्वर है ना सरगम है,
ना लय न तराना है,
हनुमान के चरणो में,
एक फूल चढ़ाना है।।
तुम बाल समय में प्रभु,
सूरज को निगल डाले,
अभिमानी सुरपति के,
सब दर्प मसल डाले,
बजरंग हुए तब से,
संसार ने जाना है,
ना स्वर हैं न सरगम हैं,
ना लय न तराना है।।
सब दुर्ग ढ़हाकर के,
लंका को जलाए तुम,
सीता की खबर लाये,
लक्ष्मण को बचाये तुम,
प्रिय भरत सरिस तुमको,
श्री राम ने माना है,
ना स्वर हैं न सरगम हैं,
ना लय न तराना है।।
जब राम नाम तुमने,
पाया ना नगीने में,
तुम चीर दिए सीना,
सिया राम थे सीने में,
विस्मित जग ने देखा,
कपि राम दीवाना है,
ना स्वर हैं ना सरगम हैं,
ना लय न तराना है।।
हे अजर अमर स्वामी,
तुम हो अन्तर्यामी,
ये दीन हीन चंचल,
अभिमानी अज्ञानी,
तुमने जो नजर फेरी,
फिर कौन ठिकाना है,
ना स्वर हैं ना सरगम हैं,
ना लय न तराना है।।
ना स्वर है ना सरगम है,
ना लय न तराना है,
हनुमान के चरणो में,
एक फूल चढ़ाना है।।
- लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे भजन लिरिक्स
- राम जी की धुन में बाला रहे मतवाला भजन लिरिक्स
- हे पवन के तनय वीर हनुमान जी भजन लिरिक्स
- चले आओ बजरंग राम पुकारे भजन लिरिक्स
Watch Music Video Bhajan Song :