राम भजन ना राम नाम लीनो तेने भरी जवानी में भजन लिरिक्स
ना राम नाम लीनो,
तेने भरी जवानी में,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में।।
क्या लायो माटी में,
मिल जायगो माटी में,
एक दिन काया तेरी,
कस जाएगी काठी मैं
पानी को बबूला है,
मिल जाएगो पानी में
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में।।
ना राम नाम लीनो,
ना कृष्ण नाम लीनो,
ना हरी नाम लीनो,
तेने भरी जवानी मैं,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में।।
क्यो करता मेरा मेरा,
यहा कुछ भी नही है तेरा,
एक दिन होगा भैया ,
तेरा मरघट मे डेरा,
कुछ कमाई के ले जा रे,
कुछ कमाई नही पायो,
ऐसी जिंदगानी में,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में।।
कर सच्ची भक्ति है,
भक्ति में शक्ति है
या भक्ति से भैया,
मिल जाएगी मुक्ति है,
तेने बाला पन खोयो
सारा जीवन खोयो
यू आना कानी मैं,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में।।
ना राम नाम लीनो,
तेने भरी जवानी में,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में।।
- शबरी निहारे रास्ता आएंगे राम जी भजन लिरिक्स
- राम जी से पूछे जनकपुर की नारी भोजपुरी भजन लिरिक्स
- जरा चल के अयोध्या जी में देखो राम सरयू नहाते मिलेंगे लिरिक्स
- ले चल अपनी नागरिया अवध बिहारी सांवरिया भजन लिरिक्स
- रामा केहि विधि आऊं मैं पास तिहारे भजन लिरिक्स