Na Manzoori Song Lyrics Description From Album- Ash King
Lyrics Title: Na Manzoori
Singers: Ash King
Lyrics: Naveen Tyagi
Music: Sundeep Gosswami
Music Company: Indie Music.
ना मंज़ूरी Na Manzoori Song Lyrics In Hindi:
तेरा और मेरा रिश्ता है आशमानी
सिकवे ज़मीनी बेवज़ह
दुनिया सुनेगी इक दूजे की ज़ुबानी
अपने दिलों की दास्ताँ
बूँद सा मैं हुआ
और बनी तू घाटा
हाँ मैं हूँ तुझ सा
और है तू मुझ सा
आ कैसी भी हो ये दूरी
देते हैं ना मंज़ूरी
हमने किया है वादा
साथ का हर दफ़ा
कैसी भी हो ये दूरी
देते हैं ना मंज़ूरी
हमने किया है वादा
साथ का हर दफ़ा
वादे इरादे शर्तें हैं आज़मानी
तो फिर है क्या फ़ायदा
ओ जाने अनजाने हमने ये बात मानी
क्यूँ ना जियें बक़ायदा
मैं हुआ तिनके सा
और बनी तू हवा
बहते हैं दोनों
रहते हैं दोनों
कैसी भी हो ये दूरी
देते हैं ना मंज़ूरी
हमने किया है वादा
साथ का हर दफ़ा
कैसी भी हो ये दूरी
देते हैं ना मंज़ूरी
हमने किया है वादा
साथ का हर दफ़ा
Other Song Lyrics
Official Music Video of Na Manzoori: