Naa Bole Tum Naa Maine Song Lyrics Description From Movies- Baton Baton Mein
Lyrics Title: Naa Bole Tum Naa Maine
Movies: Baton Baton Mein
Singers: Amit Kumar, Asha Bhosle
Lyrics: Yogesh
Music: Rajesh Roshan
Music Company: Saregama.
ना बोले तुम ना मैंने Naa Bole Tum Naa Maine Song Lyrics In Hindi:
ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा कहा
मगर ना जाने ऐसा क्यूँ लगा लगा
के धुप में खिले हैं चाँद दिन में रात हो गयी
के प्यार की बिना कहे सुने ही बात हो गयी
ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा कहा
मगर ना जाने ऐसा क्यूँ लगा लगा
के धुप में खिले हैं चाँद दिन में रात हो गयी
के प्यार की बिना कहे सुने ही बात हो गयी
बदल रही हैं ज़िन्दगी बदल रहें हैं हम
थिरक रहे है जाने क्यूँ आज मेरे कदम, मेरे कदम, मेरे कदम
किसीको हो ना हो मगर हमें तो हैं पता
ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा कहा
मगर ना जाने ऐसा क्यूँ लगा लगा
के धुप में खिले हैं चाँद दिन में रात हो गयी
के प्यार की बिना कहे सुने ही बात हो गयी
घुली सी आज सांसो में किसीकी साँस है, साँस है, साँस है
ये कौन आज दिल के मेरे आस पास है
ये धीरे धीरे हो रहा हैं प्यार का नशा
ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा कहा
मगर ना जाने ऐसा क्यूँ लगा लगा
के धुप में खिले हैं चाँद दिन में रात हो गयी
के प्यार की बिना कहे सुने ही बात हो गयी
ये लग रहा हैं सारी उलझनें सुलझ गयी, सुलझ गयी, सुलझ गयी
ये धड़कनो की बात धड़कने समझ गयी
ना बोलिये के बोलने को कुछ नहीं रहा
ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा कहा
मगर ना जाने ऐसा क्यूँ लगा लगा
के धुप में खिले हैं चाँद दिन में रात हो गयी
के प्यार की बिना कहे सुने ही बात हो गयी
Baton Baton Mein Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Naa Bole Tum Naa Maine: